सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर चलने वाला BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

BGauss ने भारतीय बाजार में BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। BGauss अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। ईवी निर्माता का कहना है कि स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर को चाकन प्लांट में इन-हाउस तैयार और डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको BGauss C12i EX के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

BGauss C12i EX की कीमत

कीमत की बात की जाए तो BGauss C12i EX की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है जो कि 19 सितंबर, 2023 तक लागू रहेगी। कंपनी का कहना है कि BGauss C12i MAX इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक 6,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है। इच्छुक ग्राहक नए C12i EX को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑथोराइज्ड डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

BGauss C12i EX की पावर और रेंज

BGauss C12i EX में 2500-वाट (पी) रोटर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको और स्पोर्ट मोड मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि 85 किलोमीटर की रेंज (ARAI) प्रदान कर सकती है। ईवी निर्माता का दावा है कि बैटरी को सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज कर किया जा सकता है। इसके अलावा ई-स्कूटर में CAN-एनेबल टेक्नोलॉजी मिलती है जो कि ग्राहकों को कनेक्टेड और कंट्रोल प्रदान करती है। BGauss का कहना है कि नए C12i EX में ज्यादा हीट और धूल से सुरक्षा के साथ IP-67-रेटेड वॉटरप्रूफ बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर है।

BGauss C12i EX के फीचर्स और कलर ऑप्शन

BGauss C12i EX में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लॉक करने वाली अंडरफुट स्टोरेज, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी सेविंग मोड, साइड स्टैंड सेंसर और सेफ्टी स्टार्ट स्विच दिया गया है। BGauss C12i EX को 7 कलर ऑप्शन मैट BGauss ब्लू, फोलिएज ग्रीन, येलो ब्लैक, रेड ब्लैक, शाइनी सिल्वर, पर्ल व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!