‘Beware Of Congress,’ असम से पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले—मुंबई में जन्मी पार्टी आज चौथे-पांचवें स्थान पर

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो, लेकिन आज वही पार्टी शहर में चौथे या पांचवें स्थान पर सिमट कर रह गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है क्योंकि उसके पास विकास के लिए कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“कांग्रेस का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन आज कांग्रेस शहर में चौथे या पांचवें स्थान पर है। कांग्रेस ने देश का विश्वास खो दिया है, क्योंकि उसके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।”

BMC चुनावों का जिक्र, कांग्रेस की हार को बताया भरोसे की कमी

प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी हाल ही में हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) चुनावों के संदर्भ में आई है, जहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस को सिर्फ 24 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा-शिंदे गठबंधन ने 118 सीटों पर जीत दर्ज की—जिसमें भाजपा की 89 और शिंदे सेना की 29 सीटें शामिल हैं।

‘बीजेपी देश की पहली पसंद बन चुकी है’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक से डेढ़ साल में देश का भरोसा भाजपा पर लगातार बढ़ा है और पार्टी अब देशभर में हर किसी की पहली पसंद बन गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा,

“बीजेपी देश में हर किसी की पहली पसंद बन गई है। पिछले एक-डेढ़ साल में बीजेपी पर देश का भरोसा लगातार बढ़ा है। हाल ही में बिहार में चुनाव हुए और लोगों ने बीजेपी को रिकॉर्ड जनादेश दिया। महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों के नगर निगम चुनावों में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली। मुंबई जैसे दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में बीजेपी को पहली बार जीत मिली। केरल के नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिला और तिरुवनंतपुरम में पहली बार बीजेपी का मेयर बना।”

असम में घुसपैठ का मुद्दा उठाया

असम में बढ़ती घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ दल सिर्फ सरकार बनाने और वोट हासिल करने के लिए घुसपैठियों को जमीन सौंप देते हैं, जो असम और पूरे देश के लिए बड़ा खतरा है।

प्रधानमंत्री ने कहा,

“असम आज एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। यह असम की पहचान और संस्कृति को बचाने की चुनौती है। भाजपा सरकार जिस तरह घुसपैठ से निपट रही है, जंगलों की रक्षा कर रही है और धार्मिक-सांस्कृतिक व ऐतिहासिक संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कर रही है, उसकी हर तरफ सराहना हो रही है। सिर्फ कुछ वोटों के लिए आपकी जमीन घुसपैठियों को सौंप दी गई। घुसपैठिए असम ही नहीं, पूरे देश के लिए बड़ा खतरा हैं। आपको सावधान रहने की जरूरत है।”

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने असम में 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्य—

  • काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही,
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी,
  • इको-टूरिज्म को बढ़ावा,
  • और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।

दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई—

  • गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

असम की धरती से प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण न सिर्फ कांग्रेस पर सियासी हमला था, बल्कि आगामी चुनावों से पहले भाजपा की राजनीतिक दिशा और प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट करता है—जिसमें विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान को केंद्र में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!