मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में आयोजित स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे जिले के विकास को नई दिशा देने वाले 464.55 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके तथा प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल करेंगे। यह आयोजन बैतूल जिले के लिए सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।