Betul News : आर्मी जवान ने बुजुर्ग माता-पिता को पीटा, रातभर ठंडे पानी में रखा, पानी मांगा तो पेशाब पिलाई

Betul: son beat elderly parents, when asked for water, made them drink urine

बेटे के जुल्म का शिकार पिता
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश के बैतूल में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आर्मी जवान ने अपने माता-पिता को इतनी यातनाएं दीं, कि अब वो अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों बुजुर्गों को पीटा गया। ठंडे पानी में रखा गया और तो और पेशाब भी पिलाई गई।

जानकारी के अनुसार मामला बैतूल जिले से 60 किमी दूर मुलताई थाने के टेमझिरा गांव की है। पीड़ित मलुकचंद पिता कली सूर्यवंशी (74) और मंगली बाई पति मलुकचंद निवासी टेमझिरा मुलताई ने बताया कि उनका पुत्र प्रभु सूर्यवंशी आर्मी में नौकरी करता है। वह छुट्टी आया था। 10 दिसंबर को वह रात्रि में शराब पीकर आया और हमें गालियां देने लगा। गाली देने से मना किया तो उसने लाठी से हम दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। रातभर हमें ठंड में बाहर रखा और तो और ठंडा पानी डालता रहा। पानी मांगा तो पेशाब पिला दी।

तीसरी मर्तबा मारपीट

पिता ने बताया कि ये तीसरी मर्तबा बेटे ने मारपीट की है। वह जब भी छुट्टी पर आता है तो मारपीट करता है। वह पैसों की मांग करता है। हम चाहते हैं उस पर कार्रवाई हो। दस दिसंबर को भी मारपीट की। घटना को होते हुए गांव के कुछ लोगों ने भी देखा है। ग्रामीणों ने ही हमें बचाया और अस्पताल लेकर आए।

धाराएं बढ़ाएंगे

मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट करने के दौरान सिर्फ मारपीट की बात वृद्ध दंपती ने बताई थी। बाद में पेशाब पिलाने की बात भी सामने आई है। दोनों के बयान लिए जाएंगे और यदि वे इसे स्वीकारते हैं तो मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल आरोपी प्रभु सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!