ट्रेन में सफर करते समय रहे सावधान वरना हो जाएगा नुकसान, देखें Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पोस्ट होते हैं और उनमें से जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते ही होंगे। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आपको जरूर देखना चाहिए क्योंकि वीडियो देखने के बाद आपको बड़ी सीख मिलेगी।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स ट्रेन की इमरजेंसी विंडो के पास वाली सीट पर बैठा हुआ है। प्लेटफॉर्म पर एक शख्स खड़ा है जो पावर बैंक बेच रहा है। वो आदमी सीट पर बैठकर पावर बैंक देख रहा है। इस दौरान विंडो पूरी तरह से खुली हुई है। जब एक खरीदने के लिए शख्स अपना पर्स निकालता है, तभी उसके साथ धोखा हो जाता है। बाहर प्लेटफॉर्म पर खड़ा शख्स सही मौके की तलाश में था और जैसे ही उसे मौका मिलता है, वो उसका पर्स छीनकर भाग जाता है। आप कभी भी किसी अंजान के सामने ऐसे अपना पर्स मत निकालिएगा वरना आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।

https://twitter.com/MohiniWealth?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1856644065921818892%7Ctwgr%5E6fb508f822e3502e99cb40763013386f90ecbfef%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-27137112841371483868.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MohiniWealth नाम के अकाउंट की तरफ पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सावधान रहें, सतर्क रहें, ऐसा धोखाधड़ी बहुत होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- हम बहुत सतर्क हो गए हैं, यह वीडियो देखकर। तीसरे यूजर ने लिखा- चोर शातिर हो न हो, कस्टमर जरूर बेवकूफ था। एक अन्य यूजर ने लिखा- सावधान रहें हालांकि वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!