बसंती गढ़वाल को पंचायत कर्मियों को आंख दिखाना मंहगा पड़ा

माखन नगर: जनपद सभागृह में मंगलवार को जल, स्वच्छ पंचायत एवं स्वच्छ कराधान के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव , उपयंत्री एवं कर्मचारीयो को प्रशिक्षण संजय गांधी युवा नेतृत्व प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। खुशी दौरान श्रीमती बसंती गढ़वाल का ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के साथ पंगा हो गया। सभी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण छोड़कर सभा भवन के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

यह हैं घटना क्रम

प्रशिक्षण के बाद कर्मचारियों को भोजन करना था। प्रशिक्षण मध्यान में भोजन कार्यक्रम के दौरान जब कुछ कर्मचारी भोजन कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय श्रीमती बसंती गढ़वाल प्रबंधक आजीविका मिशन माखन नगर आई और भोजन कर रहे ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से अभद्रता  शुरु कर दी और कहां गया कि आपको अपने परिसर में प्रवेश दे रही हूं यह गनीमत हैं। इससे नाराज होकर पंचायत कर्मियों ने जनपद पंचायत सीईओ ज्ञापन देकर बसंती गढ़वाल का स्थानांतरण अन्यंत्र स्थान करने का आग्रह किया । स्थानांतरण नहीं होने की दशा में आगामी जनपद सभागृह में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया।

वहीं बसंती गढ़वाल में देनवा पोस्ट को बताया कि मेरे द्वारा किसी को अपमानित नहीं किया गया। फिर भी किसी का अपमान हुआ तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हूं।

आशीष शर्मा जिला प्रबंधक एनआरएलएम ने देनवा पोस्ट को बताया कि पंचायत कर्मियों द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है उस पर संज्ञान लिया गया है एवं कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ द्वारा की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!