Basant Panchami 2024 : माता सरस्वती से विद्या और बुद्धि के विशेष आशीष के लिए इस मंत्र का करें जाप, और इस रंग का चढ़ाएं फूल

Worship Mother Saraswati in this Muhurat on 'Basant Panchami', you will get the boon of wisdom and knowledge

बसंत पंचमी

14 फरवरी, बुधवार को ‘वसंत पंचमी’ (Basant Panchami 2024) का पावन पर्व मनाया जाएगा। छात्रों के लिए वसंत पंचमी का दिन बहुत खास होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, जिन छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगता या वो ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते उन्हें वसंत पंचमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।

ज्योतिषियों की मानें तो, यदि आपका बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है या उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बच्चे के हाथ से पीले रंग के फल अर्पित करवाएं। साथ ही माता सरस्वती का एक चित्र बच्चे के स्टडी टेबल के पास लगाएं। इससे पढ़ाई में उसका मन लगने लगेगा।

सनातन धर्म में पूजा के दौरान लगाया जाने वाला तिलक देवी-देवताओं का प्रसाद माना जाता है। ऐसे में माता सरस्वती की पूजा में विशेष रूप से केसर अथवा पीले चंदन का तिलक का प्रयोग करें। मां सरस्वती को केसर अथवा पीले चंदन का तिलक अर्पण करने के बाद इसी चंदन को अपने माथे पर प्रसाद के रूप में अवश्य धारण करें। मान्यता है कि पूजा का उपाय करने पर साधक पर शीघ्र ही मां सरस्वती की कृपा बरसती है।

अगर विद्यार्थी का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो उन्हें वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के मूल मंत्र ॐ ऎं सरस्वत्यै ऐं नमः का जाप करना चाहिए। इससे लाभ मिलेगा।

यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खूब मन लगाकर पढ़ाई करे और उसे परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिले तो आप उसके स्टडी रूम में विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र या मूर्ति अवश्य रखें और उसे अपनी पढ़ाई शुरू करने से पहले मां शारदा का ध्यान करने को कहें। मान्यता है कि इस उपाय को करने पर देवी सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहती है और परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाही सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें

ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, माता सरस्वती से बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद पाने के लिए प्रतिदिन पीले रंग के पुष्प चढ़ाकर पूजा करें। मान्यता है कि मां सरस्वती को पीली चीजें अत्यंत ही प्रिय है, ऐसे में जब आप मां सरस्वती की पूजा में उनके मनपसंद पुष्पों का प्रयोग करते तो हैं, वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!