Barwani News : वाहन चेकिंग में 50 किलो चांदी सहित 600 ग्राम सोना पकड़ाया, पुलिस ने किया जब्त

Barwani: 600 grams of gold along with 50 kg of silver caught during vehicle checking, police seized it
व्यापारी के पास से जब्त किया गया सोना

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सफेद कलर की कार से वाहन चेकिंग के दौरान करीब 50 किलो चांदी सहित लगभग 600 ग्राम सोना जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी व्यापारी अशोक मगर सिरपुर से इंदौर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान बिजासन घाट पर पुलिस की वाहन चेकिंग में यह सोना चांदी उनकी कार से जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक व्यापारी ने जब्त हुए माल के संबंध में किसी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं किए हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा समय भी दिया गया है।

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस ने वाहन चेकिंग पॉइंट्स भी बना रखे हैं। बड़वानी जिले के सेंधवा पुलिस के बिजासन घाट पर लगाए ऐसे ही एक पॉइंट्स पर मंगलवार देर शाम सिरपुर से इंदौर की ओर जाते हुए पुलिस ने एक सफेद कार को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार से करीब 50 किलो चांदी और 600 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसके संबंध में इंदौर निवासी व्यापारी अशोक मगर अब तक किसी भी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं कर सके है। जिसके चलते सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ, तहसीलदार मनीष पांडे, ग्रामीण थाना प्रभारी निर्भर सिंह जलोदिया के साथ ही इनकम टैक्स विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए व्यापारी के पास मिले सोना और चांदी को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। हालांकि विभाग के द्वारा व्यापारी अशोक को जब्त सोना चांदी के संबंध में बिल प्रस्तुत करने के लिए समय भी दिया गया है।

वहीं, इस पूरी कार्रवाई को लेकर सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण बिजासन घाट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम लगी थी, उनकी तलाशी में एक व्यापारी मिले हैं, जो कि सोना और चांदी लेकर जा रहे थे, जिसका वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए तो जैसा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि ऐसा कुछ मिलता है तो प्रोसीजर के अनुरूप उसको सीज करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी जाए। जिससे आगामी कार्रवाई की जा सके। एसडीएम श्रॉफ ने बताया कि व्यापारी का कहना है कि वह इंदौर से सिरपुर जा रहे थे और इस बीच उनके घर से कुछ दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके चलते वे वापस सिरपुर से इंदौर लौट रहे थे। जब्त हुए सामान के बारे में एसडीएम ने बताया कि अभी प्रारंभिक जांच चल ही रही है, उसके आधार पर पता चला है की लगभग 50 किलो चांदी है और लगभग 500 से 600 ग्राम सोना होने की संभावना है, हालांकि फिलहाल अभी जांच चल ही रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!