Barwani News: नगर में हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ, रोजाना गौ सेवकों से चारा जमाकर पहुंचेगा गौशाला तक

Barwani News: Gau Grass Seva vehicle was launched in the city

नगर में हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ

बड़वानी नगर में आवारा घूमते हुए मवेशियों और गौवंश पर रोक लगाये जाने के चलते नगर के पाला बाजार क्षेत्र में एक नवाचार करते हुए गौ ग्रास सेवा वाहन के रूप में एक ट्राली रखवायी गयी है। बता दें कि, यहां के पालाबाजार क्षेत्र में प्रातःकाल के समय, पशु चारा का क्रय विक्रय करते हुए, गौ सेवक गौ ग्रास के रूप में खरीदे गए चारे को गौवंश सहित अन्य पशुओं के लिए भी सड़क किनारे पर ही डाल देते हैं । जिससे इस क्षेत्र में गाय एवं अन्य मवेशी झुण्ड के रुप में जमा हो जाते हैं और इससे आमजन के लिए यहां आवागमन तो बाधित होता ही है, साथ ही दुर्घटना की भी आंशका बनी रहती है। इसी परेशानी को देखते हुए पालाबजार क्षेत्र में गौ ग्रास सेवा वाहन को रखवाया गया है। जिससे गोवंश की सेवा करने आने वाले गौ सेवक, सड़कों पर इधर-उधर चारा न फेंकते हुए उसे इस सेवा वाहन की ट्रॉली में रखवाएंगे।

इसका विधिवत शुभारंभ भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान सहित पार्षदों और नगर पालिका अधिकारियों/कर्मचारियों की मौजूदगी में ट्रॉली में पशुचारा डालकर किया गया। इस दौरान आम नागरिकों से अपील करते हुए उन्हें समझाइश भी दी गयी कि गौवंश के लिए दिया जाने वाला ग्रौ ग्रास चारा इसी ट्रॉली में डाला जाए। वहीं इस ट्रॉली में जमा हुए चारे को गौशालाओं तक पहुंचाया जायेगा और इससे क्षेत्र में मवेशीयों के जमा होने पर भी रोक लगेगी। यह ट्रॉली सुबह और शाम के समय पालाबाजार के तय स्थान पर रखी जाएगी, जिसमें नागरिकों और सब्जी विक्रेताओं से गौ ग्रास सहित विक्रय के बाद बची हुई सब्जी, पाला भी इसमें डलवाकर रोजाना गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा।

नगर में हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ

नगर में हुआ गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!