
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश सहित देश भर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर सभी जिलों में तैयारी भी शुरू हो गई है। वहीं, इस अवसर पर प्रदेश के बड़वानी जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस दिन मध्यान्ह भोजन के रूप में सब्जी, पूरी और खीर के साथ लड्डू का विशेष भोज खाने को मिलेगा। यही नहीं इस विशेष भोज की गुणवत्ता को परखने और चखने के लिए सभी स्कूलों में एक-एक शासकीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो बच्चों संग बैठकर भोजन ग्रहण करेंगे। इसको लेकर जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने सभी कार्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं।
बड़वानी में आने वाली 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं, इस दिन शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बड़वानी में प्रत्येक शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों सहित बालश्रम शालाओं एवं मदरसों में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू का भी वितरण किया जाएगा। वहीं, बड़वानी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि किसी एक शाला के विशेष भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे।
वहीं, इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने समस्त जिला अधिकारियों सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की किसी न किसी एक शाला में विशेष भोज के समय उपस्थित होकर भोज ग्रहण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।