Barwani News:काम से घर लौट रहे 12 मजदूर सड़क दुर्घटना में घायल, एक की मौत

12 workers returning home from work were injured in  road accident one dead

देर रात हुआ सड़क हादसा

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र थेंचा में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, मजदूरों से भरा पिकअप सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकराकर अनियंत्रित हो गया। हादसे में पिकअप में बैठे 12 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर की मौत हो गई। पांच घायल मजदूरों को पाटी और 6 को सिलावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने चार गंभीर घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक मजदूर का शनिवार को पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पाटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाटी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम थेंचा में कुआंखड़ नदी के किनारे मोड़ पर देर रात एक पिकअप सिलावद की तरफ से मजदूरों को लेकर उनके घर पलवट की ओर आ रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी, हादसे में पिकअप में बैठे मजदूर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में सभी 12 मजदूर घायल हो गए। हादसे में घायल हुए 6 मजदूरों को पाटी और 6 मजदूरों को सिलावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्प्ताल पहुंचने से पहले एक युवक की मौत हो गई। वहीं पाटी अस्पताल से 4 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां एक अंधा मोड़ है, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। घटना सिलावद थाना क्षेत्र की थी, लेकिन सूचना मिलते ही पाटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में युवक रितेश पिता भाव सिंह निवासी पलवट की मौत हुई है। शनिवार को पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि थेंचा और पलवट के बीच बेरी नदी के आगे एक हादसा हुआ था। जिसमें ट्रैक्टर या किसी अन्य वाहन मजदूरों से भरे पिकअप की टक्कर हुई है। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, बाकी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देर रात हुआ सड़क हादसा

देर रात हुआ सड़क हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

This will close in 20 seconds