Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नियमों की धज्जियां उड़ाई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और पर्यटकों की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही सामने आई। पनपथा जोन के पचपेड़ी गेट पर सफारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। एक बिना अनुमति और पंजीकरण के जिप्सी वाहन ने न केवल निर्धारित रूट को छोड़ा, बल्कि पर्यटकों को जंगल के भीतर उतारकर घुमाया भी।

जानकारी के अनुसार यह जिप्सी अवैध रूप से बिरुहली की दिशा से पनपथा जोन के अंदर प्रवेश कर गई। न तो वाहन पर रोस्टर नंबर था और न ही कोई पंजीकरण विवरण अंकित था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पचपेड़ी गेट पर वाहन की कोई एंट्री दर्ज नहीं पाई गई। जिससे स्पष्ट होता है कि यह गाड़ी नियमों को ताक पर रखकर भीतर लाई गई थी।

रिजर्व क्षेत्र में तीन कोर और दो बफर जोन हैं, जहां वन्यजीवों की नियमित आवाजाही होती है। खासकर बाघ और जंगली हाथी जैसे खतरनाक जानवर इन क्षेत्रों में अकसर देखे जाते हैं। ऐसे में इस तरह से पर्यटकों को बीच जंगल में उतारना उनकी जान को जोखिम में डालने जैसा है।

घटना के समय पनपथा बफर जोन की गश्ती टीम मौके पर मौजूद थी, फिर भी न तो उन्होंने वाहन को रोका और न ही किसी तरह की पूछताछ की। यह लापरवाही न सिर्फ प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। इस पूरी घटना का वीडियो मौजूद पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे न सिर्फ बांधवगढ़ की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि यह भी जाहिर हो रहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिप्सी के बारे में जानकारी मिल चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!