बालाघाट में शनिवार को बालाघाट-वारासिवनी रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक घटना सामने आई। रेलवे लाइन के किनारे एक कॉलेज छात्रा का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला। शव को देखकर आसपास के लोग दहल उठे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में छात्रा की पहचान दुर्गा उर्फ छुटकी बिसेन (निवासी दहेदी पिपरटोला, थाना किरनापुर) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, दुर्गा 25 अप्रैल को बालाघाट में परीक्षा देने आई थी। वह बीएससी के साथ-साथ आईटीआई की भी पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता अंगराज बिसेन ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गांव में ही थे और दुर्गा से बात नहीं हो पाई थी। बाद में जब घटना की सूचना मिली तो दुर्गा के भाई विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।
शव का निचला हिस्सा रेलवे पटरी के भीतर और ऊपरी हिस्सा पटरी के किनारे मिला। पुलिस को मौके से मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।एएसआई रामकिशोर राहंगडाले ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हादसे या आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि मोबाइल की कॉल डिटेल और घटना स्थल की बारीकी से जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।