बालाघाट जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से 8 लाख रुपये मूल्य के फैक्टर-8 इंजेक्शन चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बालाघाट जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से लाखों रुपए की दवाइयों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी जैनिस टेकाम है, जो मोहगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है, जबकि उसका साथी मनीष टेकाम गर्रा का निवासी है। इन दोनों आरोपियों ने ट्रॉमा सेंटर के स्टोर रूम से फैक्टर-8 इंजेक्शन के 43 डिब्बे चुराए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन और एक स्कूटी भी जब्त की है।
सीएसपी वैषाली कराहलिया ने बताया कि आरोपी जैनिस टेकाम का ट्रॉमा सेंटर में अक्सर आना-जाना होता था। इसी का फायदा उठाकर उसने स्टोर रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और अपने साथी मनीष के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपी इंजेक्शन ऑटो के जरिए गर्रा ले गए और फिर वहां से स्कॉर्पियो में लोड कर लालबर्रा क्षेत्र के लबादा के पास छिपा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।