Bageshwar Dham:बागेश्वर धाम पहुंचने से पहले शिवरंजनी की धड़कने बढ़ीं, इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची

 

Bageshwar Dham: Shivranjani Tiwari's health deteriorated as soon as he reached Chhatarpur

इलाज कराने पहुंची शिवरंजनी तिवारी

एमबीबीएस छात्रा और खुद को बाबा बागेश्वर की परम भक्त बताने वाली शिवरंजनी तिवारी बुधवार रात को छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा पहुंची, तेज धूप और गर्मी में लगातार पैदल चलने के कारण शिवरंजनी काफी कमजोर हो गई हैं। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह देर रात जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अपना चेकअप कराया। डॉक्टर के अनुसार तेज धूप में पदयात्रा करने की वजह से शिवरंजनी को वीकनेस हो गई, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद वह अपने एक परिचित के यहां आराम करने चली गई। 

बता दें, शिवरंजनी तिवारी का नाम इन दिनों छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि शिवरंजनी बाबा से शादी की मनोकामना को लेकर इन दिनों गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही हैं, हालांकि सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरंजनी ऐसी तमाम बातों से इनकार कर चुकी हैं। 

शिवरंजनी की माने तो वह 16, 17 और 18 जून को बागेश्वर धाम में होने वाले दिव्य दरबार में शामिल होंगी। शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने वाली हैं, जहां वह धीरेंद्र शास्त्री के साथ फेसबुक पर लाइव आकर मन की बात कहेंगी और भजन भी सुनाएंगी। वहीं, शिवरंजनी चाहती हैं कि दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री उनका भी पर्चा निकालें और उनके मन की बात बताएं।

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!