Sanjay Dutt Visit Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम की महिमा अपार है. बीते कुछ सालों में हनुमान जी के इस धाम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बागेश्वर धाम का खूब नाम हो चुका है. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) भी किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
बागेश्वर धाम एक ऐसा स्थान बन चुका है जहां हर दिन लाखों की संख्या में लोग बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रति भी गहरा लगाव रखते हैं. अब तक कई मशहूर हस्तियां भी बागेश्वर धाम पहुंचकर हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद ले चुकी हैं और बागेश्वर धाम सरकार से भी मिल चुकी हैं. वहीं अब बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त ने बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाई हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के चरणों में शीष झुकाया और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान संजय दत्त की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात हुई. संजय दत्त ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ समय बिताया. सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम आने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद संजय दत्त को लेकर बालाजी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे.
सामने आए वीडियो
संजय दत्त की बागेश्वर धाम से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमे संजय दत्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान आस-पास भक्तों की भारी भीड़ भी नजर आ रही है. बालाजी के दर्शन के बाद संजय दत्त ने इस स्थान को अद्भुत बताया और कहा कि वे बार-बार यहां आएंगे.
संजू बाबा ने कहा कि, ”मैं यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा मानो मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके साथ बिताया गया समय मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है. मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा. यह एक अद्भुत स्थान है, इस स्थान पर बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा बनी रहती है.”
संजय दत्त ने शेयर की पोस्ट
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक कोलाज शेयर किया है. इसमें कई तस्वीरें हैं. इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया है कि, ”जय भोले नाथ, जय श्री हनुमानजी, कल बागेश्वर धाम गया, बागेश्वर महाराज से मुलाकात की, वह बहुत आध्यात्मिकता वाले सबसे विनम्र व्यक्तियों में से एक हैं, भगवान शिव उन्हें आशीर्वाद दें, हर हर महादेव.” एक्टर ने अपनी पोस्ट में बागेश्वर धाम सरकार को भी टैग किया.
बागेश्वर धाम के इंस्टाग्राम हैंडल से भी संजय दत्त की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि, ”बॉलीवुड के सुपरस्टार श्री संजय दत्त जी पहुंचे बालाजी के दर्शन के लिए…पूज्य सरकार से आशीर्वाद लिया साथ में पूज्य सरकार के समक्ष पूरे धाम को देखने की इच्छा जाहिर की…पूज्य सरकार ने उन्हें पूरा मंदिर परिसर हवन कुंड साधना स्थली दिखाया और बागेश्वर धाम की महिमा से अवगत करवाया.”