Baba Mahakal : चाँदी का मुकुट धारण किये बाबा महाकाल, दिये दिव्य दर्शन

वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित समस्त भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक के बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।

इसके बाद कपूर आरती संपन्न कर बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट एवं रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई। आज के विशेष श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को मस्तक पर रजत मुकुट अर्पित कर गले में मोगरे की माला पहनाई गई। श्रृंगार उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े के पुजारियों द्वारा ज्योतिर्लिंग पर भस्म रमाई गई तथा फिर कपूर आरती कर भोग अर्पित किया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और दिव्य स्वरूप के दर्शन कर ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष के साथ बाबा की भक्ति में लीन हो गए।

51 कैम्पर पानी दान किए

श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन निवासी भक्त मनीष मीणा ने समाजसेवी पप्पू बौरासी के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए जल वितरण हेतु 51 नग 20 लीटर के पानी के कैम्पर दान किए। मनीष मीणा ने इसी माह श्री महाकालेश्वर मंदिर में 5 लाख रुपये की नकद राशि भी दान की थी। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाता का सम्मान कर उन्हें रसीद प्रदान की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
पढ़ें: बुधनी के मिडघाट रेलवे पुलिया के नीचे मिला तेंदुए का शव

गुजरात के श्रद्धालु ने दान किए 1 लाख 11 हजार 111 रुपये

श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात के सूरत से पधारे भक्त भावेश भाई बरोत ने पुजारी राम शर्मा की प्रेरणा से मंदिर में 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की नकद राशि दान की। सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने दानदाता को सम्मानित कर रसीद प्रदान की और आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की समस्त व्यवस्थाएं दान के माध्यम से संचालित होती हैं। भक्त अपनी श्रद्धानुसार भगवान महाकाल को नकद राशि, वस्त्र, अन्न आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र और गौशाला में भी श्रद्धालु समय-समय पर अन्नदान करते हैं। अधिकारी, पुजारी एवं कर्मचारी भक्तों को मंदिर में दान के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!