Azamgarh News: बीनापारा में बना लग्जरी पंचायत भवन, एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं

बीनापारा ग्राम पंचायत भवन में एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं हैं। पंचायत, हाट, अन्नपूर्णा और पेयजल की सुविधाओं का विकास होने से यह अन्य पंचायतों के लिए आदर्श है।

मिर्जापुर ब्लाॅक से चार किलोमीटर दूर बीनापारा गांव के प्रधान मोहम्मद असलम खान ने पंचायत भवन को खास तौर पर डिजाइन कराया है।
रंगबिरंगी लाइटें, फाल्स सीलिंग इसे आकर्षक स्वरूप देते हैं। परिसर में रंग-बिरंगे पौधे हैं। भवन की चकाचौंध देख अधिकारी भी दंग रह जाते हैं प्रधान ने निर्धारित बजट से पंचायत भवन बनाया।

प्रधान ने कुछ पैसा पास से खर्चकर भवन को संवारा है। प्रधान मोहम्मद असलम खान ने पंचायत भवन को ग्रामीणों की मदद से संवारा है।
पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुका है। यहां एक ही स्थान पर पंचायत भवन, हाट बाजार, सामुदायिक शौचालय है।


प्रधान मोहम्मद असलम ने बताया कि बीनापारा में वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 21.71 लाख से पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया गया। यह पूरे जनपद में अपनी सुंदरता और गुणवत्ता में प्रथम स्थान रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!