आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने मुफ्त इलाज पर 61,501 करोड़ रुपये खर्च, गंभीर बीमारी से ग्रस्त 5 करोड़ रोगियों को हुआ फायदा

 

Ayushman Bharat Health Scheme: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस योजना के तहत अबतक 61,501 करोड़ रुपये की राशि से 5 करोड़ मरीजों को अस्पतालों में दाखिल करवाया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा संचालित इस योजना में 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को इलाज और देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यह योजना प्रति परिवार को हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है.

एनएचए के सीईओ के मुताबिक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू होने के पांचवें वर्ष में लोगों के जेब खर्च को कम करके गरीब और कमजोर परिवारों के करोड़ों लाभार्थियों की मदद कर रही है. लगातार प्रयासों से चालू वर्ष में पीएम-जय के लिए कई मील के पत्थर हासिल करने में मदद मिली है. इस योजना के लाभार्थियों को 9.28 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने से लेकर 100% आवंटित धन उपयोग और 1.65 करोड़ अस्पताल में दाखिले के अधिकार को प्राप्त करने तक वर्ष 2022-23 योजना के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है.


 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में लागू है.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इन राज्यों में लागू
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में लागू है. यह योजना वर्तमान में देश के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हैं. इस योजना में अब तक 23.39 करोड़ लाभार्थियों को सत्यापित किया गया है और योजना के तहत मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं. इस योजना के तहत अस्पताल नेटवर्क में देश भर में 28,351 अस्पताल हैं, जिसमें 12,824 निजी अस्पताल भी शामिल हैं. वर्ष 2022-23 के दौरान कुल दाखिलों में से करीब 56 फीसदी निजी अस्पतालों में जबकि 44 फीसदी दाखिले सरकारी अस्पतालों में अधिकृत किए गए हैं.

इस योजना में कैंसर, इमरजेंसी, आर्थोपेडिक और किडनी जैसे गंभीर रोगों को भी शामिल किया गया है. गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. देश में आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वालों में लगभग 49% महिलाएं हैं, जिसमें 48% से अधिक महिलाओं द्वारा लाभ उठाया गया है.एबी पीएम-जय योजना के बारे में आप https://dashboard.pmjay.gov.in/ से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!