Manipur Violence Reason: मणिपुर में सीएम के आवास को भी निशाना बनाया गया है। हालांकि यह सीएम का सरकारी आवास नहीं था। इसके अलावा उनके एमएलए दामाद को भी नहीं बख्शा गया। स्कूल से लेकर चर्च में जमकर तोड़फोड़ की गई।
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है।मैतयी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इम्फाल की सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सीएम के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान 7 विधायकों के घर को भी निशाना बनाया गया। गुस्साई भीड़ ने चर्च पर भी हमला कर दिया। यह सब मणिपुर में मौजूद भारी संख्या में सेना और अन्य सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस वक्त शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
अब यह सवाल उठता है कि पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से जारी मणिपुर में तनावपुर्ण हालात के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि लोग गुस्से में आ गए। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. दरअसल, मणिपुर की इंफाल घाटी में 11 नवंबर, 2024 को एक ही परिवार के छह लोग लापता हो गए थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि इन लापता लोगों के शव असम के साथ राज्य की सीमा पर एक नदी से बरामद किए गए हैं। जैसे ही इसकी सूचना मैतयी समुदाय समाज के लोगों को मिली तो भीड़ बेकाबू हो गई।
भीड़ ने कारों को आग के हवाले किए
सड़क पर उतरे लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया।राजधानी इंफाल में कई विधायकों के घरों पर हमला किया गया। मणिपुर के सात प्रभावित जिलों में इंटरनेट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ये वो जिले हैं जहां मैतयी समाज बहुसंख्यक हैं। वहीं, आसपास के पहाड़ी इलाकों में आदिवासी कुकी बहुसंख्यक हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि इस घटना को कुकी समुदाय ने अंजाम दिया।
सीएम के दामाद को भी नहीं छोड़ा
सीएम मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह के दामाद राजकुमार इमो सिंह उन विधायकों में शामिल थे जिनके घरों को निशाना बनाया गया।इम्फाल के बाहरी इलाके में सीएम के निजी आवास पर भी शनिवार रात कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया। शनिवार शाम 4:30 बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। लोगों यह मांग करने लगे कि यदि सरकार शांति सुनिश्चित करने और महिलाओं और बच्चों के हत्यारों को सजा देने में असमर्थ है तो वे इस्तीफा दे।
कहां-कहां हुई तोड़फोड़?
इंडिपेंडेंट चर्च ऑफ इंडिया (ICI चर्च),इवेंजेलिकल फ्री चर्च ऑफ इंडिया (EFCI चर्च),बूथ टकर स्कूल और साल्वेशन चर्च,प्रेस्बिटेरियन (वैफेई) चर्च और पादरी क्वार्टर,लालरी हेकटे (घर),ज़ोनुनमोई टी होटल,जॉन डैनियल टोलर (घर में तोड़फोड़),इवेंजेलिकल असेंबली चर्च (EAC चर्च),
पु थांगसांगलूर (घर जला दिया गया),पी कलवरीमावी (घर में तोड़फोड़),डेविड अमाव (घर)