Narmadapuram : एशिया के सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में होने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन 3 से 6 अगस्त तक किया जाएगा. साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव के साथ ही संगीत नाटक अकादेमी द्वारा ‘उत्कर्ष’ शीर्षक से लोक एवं जनजातीय प्रदर्शन कलाओं का राष्ट्रीय उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है. इन दोनों समारोहों का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाएगा. ‘उन्मेष’ का यह दूसरा संस्करण है. पहला आयोजन पिछले वर्ष जून में शिमला में आयोजित किया गया था.
सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे इस उत्सव को साहित्य अकादमी, भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय और मध्य प्रदेश शासन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष में 75 से अधिक कार्यक्रमों में लगभग 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक शामिल हो रहे हैं. भारत के अतिरिक्त 13 अन्य देशों के लेखक भी उत्सव में शामिल होंगे. वही नर्मदापुरम संभाग से बंसत कवड़े और श्रीमति उर्मिला कुमरें का कार्यक्रम में प्रस्तुति चयन किया गया है। आपकों बता दे कि श्रीमति उर्मिला कुमरे कार्यक्रम में गोंडी गीत की प्रस्तुति देगी। इस समय श्रीमति उर्मिला कुमरे माखन नगर के सीनियर बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास में अधीक्षिका पद पर कार्यरत है।