Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच की अभी तक नही बिकी टिकट? जानिए सबसे सस्ते और महंगे टिकट की पूरी डिटेल

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा खास होता है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण यह मुकाबला केवल बड़े टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलता है. ऐसे में जब भी दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के टिकट अब तक पूरी तरह से नहीं बिक पाए हैं. यह बात सभी के लिए हैरानी की वजह बन गई है.

क्यों नही बिकी टिकट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटे अभी तक पूरी तरह से नही बिकी हैं. इसका कारण है की टिकट की कीमतें इतनी ज्यादा रखी गई हैं कि आम दर्शक इन्हें खरीदने से पीछे हट रहे हैं. कई टिकटिंग पोर्टल्स पर देखा गया कि VIP Suites East की कीमत दो सीटों के लिए करीब 2.5 लाख रुपये तक है. इसमें अनलिमिटेड खाना-पीना, VIP क्लब और लाउंज की एंट्री, प्राइवेट एंट्रेंस और पार्किंग पास जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

इसी तरह रॉयल बॉक्स की कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये, स्काई बॉक्स की कीमत 1.6 लाख रुपये और प्लेटिनम टिकट की कीमत करीब 75,000 रुपये बताई जा रही है. वहीं, सबसे सस्ते टिकट दो लोगों के लिए करीब 10,000 रुपये में उपलब्ध हैं.

फैंस की नाराजगी

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट आमतौर पर कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है. टिकट बिक्री धीमी पड़ने की बड़ी वजह कीमतें मानी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि आयोजकों ने टिकट दरें इतनी ज्यादा कर दी हैं कि आम क्रिकेट फैंस स्टेडियम जाकर मैच का मजा नहीं ले पा रहे.

ऐतिहासिक महत्व का मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं. ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट ही मौका होता है जब वे अपनी टीम को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देख सकते हैं. यही वजह है कि इस मैच को लेकर हमेशा भारी उत्साह रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!