Ashoknagar News: अशोकनगर की घटना से एमपी सीएम नाराज, एसपी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

 

MP CM upset with Ashok Nagar incident gave instructions to take action against SP

सीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक।

 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। अशोक नगर में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो वायरल करने और फिर उसकी शादी तय होने पर उसे घर से उठा ले जाने की हैरान करने वाली घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव खफा हैं। वे शुक्रवार को अचानक भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय ‘पीएचक्यू’ पहुंचे। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम ने अशोकनगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और थाने में खड़े अवैध रेत के डंपर छोड़ने पर इछावर थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। 

 

 

युवती को घर से उठा ले गए, माता-पिता व भाई से मारपीट की

 

बता दें, प्रदेश के अशोकनगर में 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया गया और उसे बदनाम किया गया था। इतना ही नहीं युवती की शादी तय होने पर बदमाशों ने उसको घर से उठा लिया। इसका विरोध करने पर लड़की के पिता, मां और भाई के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक भोपाल में पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र की घटनाओं के संबंध में अपडेट रहकर आवश्यक कदम उठाएं। 

एडीजीपी को सौंपे दायित्वों की समीक्षा की

 

मुख्यमंत्री यादव ने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे गए दायित्व की समीक्षा और उनकी भूमिका के संबंध में चर्चा की। सीएम ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार मैदानी अधिकारी रात्रि विश्राम भी करें और पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखें। 

गंभीर घटनाओं पर तत्काल कदम उठाएं

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर घटनाओं पर तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है, यदि वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है तो विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएं। कानून व्यवस्था से संबंधित असत्य या भ्रामक जानकारी का तत्काल प्रतिवाद भी जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्विटर यानी एक्स, फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से अपराध नियंत्रण की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री ने आने वाले माह में त्यौहारों को देखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

 

इछावर टीआई नीता देअरवाल पर गिरी गाज

 

सीहोर जिले के इछावर थाने में खड़े रेत के डंपरों को छोड़ने पर सीएम के निर्देश पर टीआई को निलंबित कर दिया गया। इछावर टीआई नीता देअरवाल 26 फरवरी को ही थाना प्रभारी बनी थीं। उन्होंने 29 मई को ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की थी। इसमें कुल 11 ओवरलोडिंग गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई की गई थी और एक लाख 23 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला था। मामले में जानकारी सामने आ रही है कि रेत माफिया पर प्रशासन के संयुक्त दल पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग में कार्रवाई की थी। इसके बाद इछावर थाने में रेत के डंपर पुलिस की निगरानी में खड़े किए गए थे। इन डंपरों को थाना प्रभारी द्वारा छोड़ दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!