
Food Inspector Accused Of Demanding Bribe : मध्य प्रदेश के अशोकनगर खाद्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप का मामला सामने आया है। स्वसहायता समूह की अध्यक्ष ने फूड इंस्पेक्टर प्राची शर्मा पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू लोकायुक्त ग्वालियर में की गई है। इस मामले में खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा संबंधित फूड इंस्पेक्टर प्राची शर्मा को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं इस मामले में फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि मेरी शिकायत द्वेष पूर्ण भावना से की गई है।
दरअसल अशोकनगर जिले के ग्राम धतुरिया में लक्ष्मी स्वसहायता समूह की संचालक उर्मिला अहिरवार ने फूड इंस्पेक्टर प्राची शर्मा पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। शिकायत उन्होंने कलेक्टर, सहित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर में ही है। मामले में खाद्य विभाग के प्रभारी जिला अधिकारी इसरार खान ने फूड इंस्पेक्टर को नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं, इस मामले में फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि स्टॉक में अनियमितता मिलने पर हमने इन लोगों पर सितंबर के महीने में एफ आई आर दर्ज कराई थी, जिसके चलते मुझ पर द्वेष पूर्ण तरीके से आरोप लगाया गया है। वहीं समूह संचालक का कहना है कि हमारे पास रिश्वत मांगने के साक्ष्य भी मौजूद हैं। रिश्वत मांगने का यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। देखना होगा कि इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है। गौरतलब है कि रिश्वत मांगने के आरोपों को जहां फूड इंस्पेक्टर द्वेषपूर्ण आरोप बताकर नकार रही हैं। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पास रिश्वत मांगने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।