Ashoknagar News : मिलावटी सोना गिरवी रख बैंक को लगाया 23 लाख का चूना, 8 लोगों पर 4 FIR

अशोकनगर जिले में एक ही बैंक में 11 गोल्ड लोन खाते खुलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्राहक बनकर आए चार ठगों ने वैल्यूअर्स की मदद से मिलावटी सोना गिरवी रखकर 23 लाख का लोन ले लिया। बैंक मैनजर की शिकायत पर चार लोन टेकर और 4 वैल्यूअर मिलाकर 8 लोगों पर चार एफआइआर दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में मिलावटी सोने के आभूषणों से गोल्ड लोन में घोटाले बढ़ते जा रहे हैं। जिले से एक बार फिर एक ही बैंक में 11 गोल्ड लोन में घोटाला सामने आया है। 685 ग्राम सोना गिरवी रख चार लोगों ने बैंक से 23 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया। लेकिन जब बैंक ने शुद्धता की जांच कराई तो आभूषणों में सिर्फ 260.9 ग्राम ही असली सोना निकला।

दरअसल, पूरा मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर कैनरा बैंक शाखा का है। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर जोगेन्दरसिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया कि बैंक से चार ऋणधारकों ने गोल्ड वैल्यूअर्स ने मिलकर बैंक को 23 लाख रुपए का चूना लगाया है। आरोपियों ने 2020-2022 तक प्लानिंग के तहत बैंक में 11 गोल्ड लोन अकाउंट खोले। इसके बाद मिलावट वाली सोने की जूलरी रखकर गोल्ड लोन ले लिया।

इन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज


बैंक में सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वालों में भूरेसिंह रघुवंशी, रामकुमार यादव, फूलसिंह रघुवंशी और देवेंद्रसिंह रघुवंशी शामिल हैं। इसके साथ ही बैंक के अधिकृत गोल्ड वैल्यूअर्स में ओमप्रकाश सोनी और मदनगोपाल सोनी हैं। वहीं, इसका ऑडिट करने वालों में अतुल सोनी और सुलभ सोनी शामिल है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

11 गोल्ड लोन अकाउंट खोल लगाया लाखों का चूना
गोल्ड लोन लेने चार आरोपियों ने 11 गोल्ड लोन में 685.1 ग्राम सोना बैंक में रखा और वैल्यूअर और ऑडिट करने वालों ने इसमें 519.9 ग्राम शुद्ध सोना बताया। लेकिन बाद में बैंक ने शुद्धता जांच कराई तो 260.9 ग्राम ही शुद्ध सोना पाया गया। यानी जूलरी में 50.18 फीसदी ही सोना निकला। पुलिस के मुताबिक चारों लोगों ने गोल्ड वैल्यूअर और ऑडिट करने वालों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है।

इतना गोल्ड रखवाया गिरवी


थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक बैंक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि देवेंद्रसिंह रघुवंशी ने 93 ग्राम गोल्ड रखा। वहीं, इसकी शुद्धता वैल्यूअर ने 70.200 ग्राम बताई, जो कि अब जांच में 35.200 ग्राम निकला। वहीं, फूलसिंह के 51.800 ग्राम में 41.700 ग्राम सोना बताया गया। इसकी जांच में 34.700 ग्राम शुद्ध सोना निकला। रामकुमार यादव के तीन गोल्ड लोन में 209.3 ग्राम सोना में 174 ग्राम शुद्ध सोना वैल्यूअर ने बताया। हालांकि जांच में 114 ग्राम ही शुद्ध सोना पाया गया। इसके अलावा भूरेसिंह के पांच गोल्ड लोन में 311 ग्राम सोने में शुद्ध सोना 234 ग्राम बताया जो कि वास्तव में 77 ग्राम ही निकला।

नकली सोने का ऐसे हुआ खुलासा


बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि यह चारों गोल्ड लोन वर्ष 2020 से 2022 तक के हैं। जो एनपीए हो गए थे। इससे गोल्ड लोन लेने वाले चारों लोगों को नोटिस जारी किए गए। लेकिन नोटिस के बाद भी नहीं आए तो संदेह हुआ। इस वजह से बाद में इस सोने की फिर से शुद्धता की जांच कराई गई तो धोखाधड़ी का यह खुलासा हुआ। फिलहाल गोल्ड लोन लेने वाले चार लोगों सहित चार गोल्ड वैल्यूअर पर एफआइआर दर्ज हुई हैं। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!