बालों की रूसी से परेशान है , दवा से थकने के बाद कर लें सिर्फ 4 उपाय, सप्ताह भर में हो जाएंगे डैंड्रफ फ्री

Dandruff Home Remedies: बालों में रूसी पूरी स्टेट्स सिंबल को खराब कर देती है. रूसी या डैंड्रफ परेशान है. हालांकि बालों में रूसी को आसानी से हटाया जा सकता है. कुछ लोग इसके लिए तरह-तरह के शैंपू और दवा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद रूसी बालों से गायब नहीं होती. ऐसे में आपको दवा की जरूरत नहीं बल्कि नेचुरल तरीकों से डैंड्रफ को हटाना होगा. दरअसल, जब बालों और सिर की त्वचा में पोषण सही से नहीं मिलता है तब बैक्टीरिया या फंगस का हमला हो जाता है. इससे सिर में स्किन के नीचे से स्कैल्प उखरने लगता है. फंगस स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है. इससे सिर में खुजली भी होती है और स्किन भी उखरने लगती है. अगर आप इन सामान्य उपाय का प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से बालों में डैंड्रफ गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या हैं ये नुस्खे

01

1. नींबू और शक्कर- अगर सिर में ज्यादा डैंड्रफ परेशान करने लगे तो जब आप नहा रहे हों उससे 4-5 घंटे पहले नींबू के रस में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर बालों में लगा दें और नहाते समय इसे धो लें. एक सप्ताह के अंदर फर्क दिखने लगेगा.Image: Canva

02

2. आंवला-हम सब जानते हैं कि आंवला में विटामिन सी भरा होता है जो फंगस को मारने में बहुत कारगर हो सकता है. बालों में डैंड्रफ फ्री करने के लिए आंवले के चूर्ण में थोड़ा नींबू का रस मिला दें और नहाने से कुछ घंटे पहले बालों में लगा दें. निश्चित रूप से कुछ दिनों के अंदर डैंड्रफ फ्री हो जाएंगे.Image: Canva

03

3. नारियल-नींबू-नारियल तेल में कागजी नींबू का रस मिलाकर रात में बालों में लगा लें और सुबह कुनकुने पानी से इसे धो लें. इससे डैंड्रफ या रूसी खत्म हो जाएंगी.Image: Canva

04

4. नारियल और कपूर-बालों को डैंड्रफ फ्री करने के लिए 100 ग्राम नारियल के तेल में 4 ग्राम कपूर मिलाकर इसे मिक्स कर दें. इसे एक शीशी में रख लें. इसे दिन में दो बार बालों में मालिश करें. दो बार सिर धोने के बाद बालों को सूखने पर इससे मालिश कर और फिर रात में सोने से पहले इसे लगा लें. कुछ ही दिनों रूसी का नामोनिशान मिट जाएगा.Image: Canva

05

5. आंवला और शिकाकाई-आंवला और शिकाकाई से बालों को घना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह बालों से रूसी को भी हटाता है. आंवला और शिकाकाई को आज नहाने के बाद लगा लें और कल बाल धोने तक इसे रहने दें फिर देखें कुछ ही दिनों में कमाल नजर आएगा. Image: Canva

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!