
अनूपपुर में कुएं से लाश को निकालते हुए।
अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत जमुडी गांव में रविवार को कुएं से पंप निकालते समय दो व्यक्ति कुएं के अंदर ही डूब गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण दोनों की मौत हुई। एक अन्य किसान जो कुएं में आधी दूरी तक उतरा था, उसे घबराहट होने पर वापस बाहर आना पड़ा। एसडीआरएफ अनूपपुर का रेस्क्यू दल शवों को बाहर निकालने के लिए मौके पर कार्यवाही कर रहा है।
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड क्रमांक 9, डिडवापानी मार्ग के मध्य, समसाद अहमद पिता अहमद अली के खेत में यह घटना हुई। गांव के लोग इस खेत को आधिया पर लेकर खेती करते हैं। 25 अगस्त, रविवार की सुबह, 50 वर्षीय मदनसिंह पिता राम सिंह खेत में बने कुएं के अंदर लगे दो पंप के फुटबॉल जो आपस में फंस गए थे, को निकालने के लिए कुएं में उतरे। कुएं के अंदर जाते ही मदनसिंह अचानक पानी में गिरकर डूब गए। इसके बाद 45 वर्षीय देवलाल पिता लल्ला उर्फ तेजू सिंह भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन वह भी पानी में डूब गए। जब दोनों वापस नहीं आए, तो 45 वर्षीय बोधन सिंह पिता राम सिंह रस्सी और सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरे। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें घबराहट हुई और उन्होंने शोर मचाया। पास में काम कर रही महिलाओं ने रस्सी डालकर बोधन को बचा लिया। बोधन रस्सी की मदद से कुएं से बाहर आने में सफल रहे।
मौके पर तहसीलदार और बचाव टीम की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनुपम पांडेय और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने एसडीआरएफ अनूपपुर की टीम को बुलाया। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने की कार्रवाई में जुटा हुआ है।