Anuppur News: कुदरगढ़ दर्शन के लिए जा रहे 25 यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलटा

Anuppur: जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास सोमवार की मध्य रात्रि पिकअप वाहन पलटने से पिकअप में सवार लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है, जहां से चार मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

Pickup vehicle carrying 25 passengers going to visit Kudargarh overturns

25 यात्रियों से भरी पिकअप वाहन पलटी

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत ग्राम देवरी से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से कुदरगढ़ दर्शन करने के लिए एक परिवार मंगलवार की सुबह 4:00 बजे रवाना हुआ। जिसके बाद कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास पिकअप वाहन पलट गई। हालांकि मौके से पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां 18 घायलों का उपचार किया गया।

चार की गंभीर हालत

दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जहां पर इनका इलाज जारी है। जिसमें राम सिंह उम्र 65 वर्ष, राज सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रेमवती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!