Anuppur: जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास सोमवार की मध्य रात्रि पिकअप वाहन पलटने से पिकअप में सवार लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है, जहां से चार मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
25 यात्रियों से भरी पिकअप वाहन पलटी
चार की गंभीर हालत
दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जहां पर इनका इलाज जारी है। जिसमें राम सिंह उम्र 65 वर्ष, राज सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रेमवती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोट आई है।