Anuppur News : BMO को हटाने और तीन स्टॉफ नर्सेज को कारण बताओ नोटिस का मामला, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिए निर्देश

Anuppur News Case of removal of BMO and three staff nurses Minister Dilip Jaiswal gave instructions

निरीक्षण करते हुए मंत्री सहित अन्य लोग

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोतमा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री जायसवाल ने स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सीएमएचओ अशोक कुमार अवधिया को विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) आरके वर्मा कोतमा को तत्काल यहां से हटाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री जायसवाल ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे हर सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोतमा का औचक निरीक्षण करें और उन्हें रिपोर्ट दें। इस दौरान भर्ती मरीजों से भेंटकर राज्यमंत्री ने मरीजों से यहां की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं भी जानी।

कुछ मरीजों ने स्टॉफ नर्सों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार करने और अपने काम के प्रति घोर लापरवाही बरतने की शिकायत की। इस पर राज्यमंत्री ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त कर स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ तीन स्टॉफ नर्सेस को सख्त शोकॉज नोटिस देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ अमले को निर्देशित किया कि सभी अपने पदीय कार्यों को पूरी तन्मयता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!