Anuppur News :सोलह वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी पिता गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म।

अनूपपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग बालिका अपनी दस वर्षीय छोटी बहन के साथ बारह किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद उसने थाना कोतवाली पुलिस को जो आपबीती बताई वह सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। नाबालिग पीड़िता ने बताया कि बीते एक महीने से उसका पिता उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। रात में ही एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा और टीआई कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के साथ महिला थाना उपरीक्षक अनुराधा परस्ते समेत पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और घर से फरार हो चुके आरोपी पिता को गांव के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

बचपन में ही गुजर गई थी मां

नाबालिग बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि बचपन में ही मां की मृत्यु हो जाने के बाद विगत एक महीने से पिता घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पिता की हरकतों से तंग आकर पीड़िता अपनी बहन के साथ किसी तरह घर से निकली और पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!