मप्र लोकसभा चुनाव।
कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 979 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 76 हजार 587 पुरुष तथा 75 हजार 388 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी तरह अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 538 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 91 हजार 491 पुरुष तथा 89 हजार 45 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 77 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें एक लाख एक हजार 414 पुरुष तथा एक लाख एक हजार 662 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।
बनाए गए 699 मतदान केन्द्र, 3072 मतदान कार्मिकों की तैनाती
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 699 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 एवं पी-2 बी (जिन मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नियुक्त किए गए हैं) के रूप में 3072 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से मतदान दल का 10 प्रतिशत रिजर्व दल के रूप में मतदान कार्मिकों की भी ड्यिूटी लगाई गई है।
2090 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात
लोकसभा निर्वाचन 2024 में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की सख्त व्यवस्था रहेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद मंसूरी के नेतृत्व में जिले के सभी मतदान केन्द्र स्तर पर सुरक्षा बलों की सख्त व्यवस्था की गई है। 70 निर्वाचन सेक्टरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की सुचिता को बनाए रखने के लिए सीएपीएफ के 72, सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी के 44, जीआरपी के 50, एसएपी के 67, होमगार्ड छत्तीसगढ़ के 200 जवान, उज्जैन होमगार्ड के 400 जवान, उज्जैन पुलिस फोर्स के 80 तथा सेक्टर एवं पोलिंग बूथ में पुलिस के 102 अधिकारी, एसएसटी, एफएसटी नाका व पोलिंग बूथ में 334 पुलिस कार्मिक, 23 रिजर्व बल सहित 2090 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल लगाया गया है।