MP में भाजपा को फिर लगा एक और झटका, गुन्नौर BJP से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में शामिल

Bhopal : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन नेता मौके की नजाकत को देखते हुए पाला बदल रहे है। हाल ही में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का “हाथ” थाम लिया है और अब एक और पूर्व विधायक ने बीजेपी को झटका देते हुए किनारा कर लिया है।

महेन्द्र बागरी ने थामा कांग्रेस का दामन, लड़ सकते है चुनाव

पन्ना (Panna) की गुन्नौर सीट से भाजपा विधायक रहे महेंद्र बागरी ने टिकट ना मिलने के चलते आज सोमवार को बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं। वे आज सुबह पन्ना कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह के साथ भोपाल पहुंचे और फिर कांग्रेस नेताओं से चर्चा करने के बाद, कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। महेंद्र बागरी के कांग्रेस में आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें गुन्नौर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

गुनौर सीट से भाजपा ने राजेश वर्मा को दिया हैं टिकट

बता दे कि भाजपा ने गुन्नौर सीट से पूर्व विधायक व 2018 में चुनाव हार चुके राजेश वर्मा को टिकट दिया है, जिसके बाद से गुन्नौर विधानसभा में भाजपा के कई नेताओं में असंतोष व्याप्त है। हाल ही में पूर्व विधायक महेंद्र बागरी और पार्टी नेत्री अमिता बागरी ने इसका खुलकर विरोध किया था और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!