समेरिटन्स स्कूल माखन नगर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव ‘अनंतम (2025-26)

माखन नगर। समेरिटन्स स्कूल आंजनेय परिसर माखन नगर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का वार्षिक उत्सव ‘अनंतम’ हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राधा-कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग प्रस्तुतियों, सजीव अभिनय और भक्ति भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रीना आकाश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पाराशर, आकाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निखिलेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री संजय अग्रवाल, मंडल महामंत्री आरी विपिन यादव उपस्थित रहे।
इसके अलावा शाला परिवार से वरिष्ठ सदस्य नीलाम शर्मा, डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, समिति सचिव संतोष शर्मा, प्रबंधक श्रीमती शिखा खम्परिया, ब्रांच कोऑर्डिनेटर आर.के. सिंह, विभिन्न शाखाओं की प्राचार्य श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती पिंकी झा, योगेश रिछारिया एवं प्रशांत दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृति आधारित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस तरह के आयोजन निरंतर करते रहने के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य जागृति सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें शाला परिवार के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!