नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर (पहले आर्यन के नाम से जानी जाती थीं) ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। फ़िलहाल रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल में नज़र आ रहीं अनाया ने शो के दौरान बताया कि एक जाने-माने क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील तस्वीर भेजी थी।
रियलिटी शो में चौंकाने वाली बात
अनाया ने साथियों से बातचीत में कहा:
“असल में, क्या हुआ था, मैंने पिछले साल नवंबर में अपनी बात सार्वजनिक की थी। दिसंबर-जनवरी में सोशल मीडिया पर नियमित कंटेंट डालती थी। अचानक एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और बिना बातचीत किए सीधे फोटो भेज दी। वैसी ही तस्वीर।”
जब प्रतिभागियों ने पूछा कि क्या वह नग्न तस्वीर थी, अनाया ने जवाब दिया –
“समझो अभी।”
और जब सवाल हुआ कि क्या वह क्रिकेटर मशहूर है, तो उन्होंने कहा –
“उसे सब जानते हैं।”
उनके इस खुलासे से शो में मौजूद अन्य प्रतिभागी और दर्शक दोनों हैरान रह गए।
अनाया का सफ़र और संघर्ष
अनाया एक ट्रांस महिला हैं और पहले क्रिकेट भी खेल चुकी हैं।
उन्होंने पिछले साल धर्म परिवर्तन और अपने ट्रांसजेंडर होने की बात सार्वजनिक की थी।
सोशल मीडिया पर वह अक्सर भारतीय क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के साथ होने वाले भेदभाव पर अपनी राय रखती रही हैं।
अनाया ने महिला क्रिकेट टीम में खेलने की इच्छा जताई है और इसके लिए उन्होंने ICC और BCCI दोनों से संपर्क किया है।
क्यों है यह मुद्दा अहम?
यह खुलासा भारतीय क्रिकेट जगत पर कई सवाल खड़े करता है –
महिला और ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के साथ व्यवहार
क्रिकेटरों की निजी आचरण की जवाबदेही
खेल जगत में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल की आवश्यकता
अनाया का यह बयान निश्चित ही सोशल मीडिया और क्रिकेट सर्कल्स में नई बहस छेड़ेगा।