Amazon Great Freedom Festival 2025: स्मार्टफोन्स से लेकर किचन तक, जबरदस्त छूट की बारिश शुरू

नई दिल्ली | अमेज़न की साल की सबसे बड़ी सेल में से एक Great Freedom Festival 2025 आखिरकार लाइव हो चुकी है। 31 जुलाई की रात 12 बजे से Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई यह सेल 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों के लिए खुल चुकी है। अमेज़न इसे “इंडिया की सबसे बड़ी डील्स सेल” करार दे रहा है और शुरुआती ट्रेंड्स को देखते हुए यह वाकई एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेल साबित हो सकती है।

बेस्ट डील्स की भरमार: स्मार्टफोन्स बना रहे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

ग्राहकों की नजर इस बार खासतौर पर मोबाइल डील्स पर टिकी हुई है।

iPhone 15 की कीमत बैंक ऑफर और एक्सचेंज के बाद घटकर ₹58,249 रह गई है।

Samsung Galaxy S24 Ultra अब ₹79,999 में मिल रहा है।

OnePlus 13R की कीमत ₹36,999, जबकि

Oppo Reno14 5G मात्र ₹34,200 में उपलब्ध है।

ये कीमतें मौजूदा बाजार ट्रेंड में बेहद कंपीटिटिव मानी जा रही हैं।

लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर भी जबरदस्त छूट

HP, Dell और Lenovo जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर 40-60% तक की छूट मिल रही है।
वहीं किचन अप्लायंसेज जैसे मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर 50% से ज्यादा की कटौती देखी जा रही है।

Amazon के प्रोडक्ट्स – Echo Dot, Fire TV Stick और Kindle जैसे डिवाइसेज़ भी ₹999 से शुरू हो रहे हैं।

फैशन, ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर मेगा ऑफर

फैशन ब्रांड्स जैसे Puma, Adidas, Biba और Levi’s पर 70% तक की छूट दी जा रही है।
ब्यूटी और स्किनकेयर कैटेगरी में भी 40-60% डिस्काउंट की पेशकश है।

Prime यूज़र्स के लिए “Deal of the Day” और “Lightning Deals” एक्सक्लूसिव रखी गई हैं।

SBI कार्ड से 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और अन्य फायदे

ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
साथ ही No-Cost EMI, एक्सचेंज ऑफर, Amazon Pay कैशबैक वाउचर और बजट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी सेल को और आकर्षक बना रही हैं।

सेल कब तक चलेगी?

हालांकि अमेज़न ने आधिकारिक तौर पर सेल की एंड डेट घोषित नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो यह सेल 6 अगस्त तक चलने की संभावना है। इस दौरान नई-नई डील्स और फ्लैश ऑफर्स समय-समय पर जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!