Amazon Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी बच्चियों की जान

Amazon Alexa Save Lives: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अमेजन अलेक्सा ने दो बच्चियों की जान बचायी है. जी हां, दिनोंदिन विकसित हो रही तकनीक का दायरा जिस तरह से बढ़ रहा है, लोग उसका फायदा अपने तरीके से उठा रहे हैं. यूपी के बस्ती जिले की आवास विकास काॅलोनी से एक मामला सामने आया है. यहां 13 साल की निकिता ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसके बारे में जानकर हर कोई उसकी सूझ-बूझ की तारीफ कर रहा है.

13 साल की निकिता की सूझबूझ आयी काम

निकिता ने अपनी तकनीक की मदद लेते हुए समझदारी से न केवल अपनी, बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. आधुनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर निकिता ने अपने परिवार को एक अप्रिय घटना को होने से बचा लिया. निकिता ने अपने घर में रखे अमेजन एलेक्सा की मदद से अपने साथ-साथ 15 महीने की मासूम को बंदरों के हमले से बचा लिया.

एलेक्सा को दिया यह कमांड

निकिता ने बताया है कि बंदरों का झुंड उनके घर में अचानक घुस आया. तब घर में निकिता और उसकी छोटी बहन ही घर पर थे. बंदर दोनों की तरफ दौड़े. तभी निकिता की नजर फ्रिज पर रखे अलेक्सा डिवाइस की तरफ गई और उसके दिमाग में आइडिया आया. निकिता ने अलेक्सा डिवाइस को कमांड दिया- अलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालो. वॉयस कमांड पाते ही अलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से होता हुआ छत की तरफ भाग गये. यह सब जानकर अब घरवाले कहते हैं कि अलेक्सा का इतना अच्छा इस्तेमाल भी हो सकता है, इसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!