Amarwara Assembly By Election: कांग्रेस अमरवाड़ा से धीरेंद्र शाह को उम्मीदवार बना सकती

Amarwara Assembly By Election: भाजपा ने अमरवाड़ा से उपचुनाव में कमलेश शाह के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी नहीं घोषित किया गया था। हालांकि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि धीरेंद्र शाह को अमरवाड़ा से कांग्रेस अपना प्रत्याशी बना सकती है।

Amarwara Assembly By Election: Congress can make Dhirendra Shah candidate from Amarwada

धीरेंद्र शाह को अमरवाड़ा से प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस

अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस आंचलकुण्ड दरबार के सुखराम दादा के पुत्र धीरेन्द्र शाह इवनाती को प्रत्याशी बना सकती है, जिसकी घोषणा आज दोपहर तक संभव है। कांग्रेस के द्वारा इससे पहले जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम एवं चम्पालाल कुरचे के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं के द्वारा आँचलकुण्ड दरबार से आगामी प्रत्याशी बनाने की बात रखी गई, जिसके बाद धीरेन्द्र शाह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। धीरेंद्र के नामांकन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंगार सहित तमाम बड़े नेता आ सकते हैं, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। कभी भी कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं।

20 को भरा जाएगा नामांकन

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो 20 जून को हर हाल में कांग्रेस नामांकन दाखिल कर सकती है। क्योंकि भाजपा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया, ऐसे में कांग्रेस पीछे रही है, इसे देखते हुए 20 जून को नामांकन दाखिल हो जाएगा।

आदिवासी वोट बैंक में अच्छी पकड़

गौरतलब है कि सुखराम दादा के परिवार का आदिवासी परिवारों में अच्छी पकड़ है। भारिया हो या आदिवासी हर कोई दादा दरबार में जाकर हाजिरी लगाता है, ऐसे में उनके परिवार को हर कोई जानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!