अमर ज्योति समिति ने 15 वर्षों की परंपरा निभाते हुए फहराया तिरंगा

माखन नगर | स्थानीय समाचार
अमर ज्योति समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से निरंतर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की गौरवशाली परंपरा का इस वर्ष भी विधिवत निर्वहन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद गणपत सिंह भदौरिया एवं समिति संरक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात समिति के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने समिति के इस सतत प्रयास की सराहना करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर इस प्रकार के आयोजन देशप्रेम और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।

अंत में समिति की ओर से सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!