
Makhannagar : जनपद पंचायत माखन नगर की ग्राम पंचायत बुधनी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पंचायत सचिव द्वारा अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी गई और स्वयं खर्च कर ली गई। बाकायदा इसके लिए जनपद पंचायत माखन नगर सीईओ एससी अग्रवाल ने आनंद गिरि गोस्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सचिव को छ माह से नहीं मिला वेतन बना गले की फांस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिव आनंद गिरि गोस्वामी की सैलरी 6 महीने से होल्ड पर है। वहीं सचिव ने कुछ लोन लिए हुए हैं जिसकी ईएमआई ड्यू होती जा रही है। ऐसे में जब सचिव द्वारा अंत्येष्टि सहायता की राशि का आहरण अपने खाते में किया गया तो बैंक द्वारा अंत्येष्टि सहायता राशि से ईएमआई की भरपाई कर ली गई और अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान हितग्राही को नहीं हो पाया। उसके बाद सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी हो गया।
ईएमआई में कट गई अंत्येष्टि की राशि अब क्या करूं
आनंद गिरि गोस्वामी ने देनवा पोस्ट को बताया कि विभाग द्वारा सैलरी का भुगतान विगत छः माह से नहीं किया गया किया जा रहा है । वहीं बैंक वालों ने अंत्येष्टि सहायता की राशि ईएमआई में काट ली। जैसे ही मेरे खाते में सैलरी आती है हितग्राही को सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।