
इटारसी | 29 जुलाई 2025 : तवा डैम का जलस्तर 1159.80 फीट तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही तवा जलाशय के कैचमेंट क्षेत्र में निरंतर बारिश हो रही है, जिसके कारण बांध में जल की आवक तेजी से बढ़ी है।
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए 29 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से तवा डैम के 9 जलद्वार 7.00 फीट तक खोले गए हैं। इससे लगभग 1,00,224 क्यूसेक अतिरिक्त जल का प्रवाह तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं, बरगी जलाशय से भी अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
प्रशासन ने तवा और नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से नदी के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है, क्योंकि जल प्रवाह में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है।
इस आपात चेतावनी को तवा परियोजना संभाग, इटारसी के कार्यपालन यंत्री द्वारा जारी किया गया है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।