Airtel ने पेश किये PVC सिम कार्ड, जानें क्या हैं इसके फायदे

Airtel Telecom Company: दूरसंचार दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि उसने नए प्लास्टिक से बने सिम कार्ड की जगह रिसाइकेबल पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए कंपनी ने प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है. आपको यह भी बताते चलें कि कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल पुनर्चक्रण से बने प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूरसंचार कंपनी है.

कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की होगी कमी

एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होगी. भारती एयरटेल के आपूर्ति श्रृंखला निदेशक पंकज मिगलानी ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में कंपनी विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के लिए योगदान कर रही है. पीटीाई भाषा की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!