Google Pixel 9 सीरीज़ में मिल सकता है AI कॉल नोट्स फीचर, सैमसंग डिस्प्ले

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 9 सीरीज अगले महीने होने वाली कंपनी के इवेंट में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में AI कॉल नोट्स कहा जाने वाला नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर दिया जा सकता है।

टिप्सटर Dylan Roussel ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि आगामी Pixel 9 सीरीज में AI कॉल नोट्स फीचर हो सकता है। इस फीचर से कॉल्स को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा। पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 8 सीरीज के रिकॉर्डर ऐप के लिए AI Summarise फीचर जोड़ा था। इस फीचर में ऑडियो फाइल्स को प्रोसस करने और उनका टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन शेयर करने के लिए Gemini Nano AI मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी की Pixel 9 सीरीज में भी इसी तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया था कि Pixel 9 सीरीज में दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung का OLED डिस्प्ले हो सकता है। इस सीरीज के Pixel 9 में 1,800 निट्स की फुल स्क्रीन HDR हो सकती है। Pixel 9 Pro और 9 Pro XL में 2,050 निट्स की HDR ब्राइटनेस मिल सकती है। Pixel 9 Pro में 6.34 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। Pixel 8 Pro में 6.71 इंच की स्क्रीन थी। गूगल ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold को लाने की भी पुष्टि की है।

इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि Pixel 9 सीरीज में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह Qualcomm का 3D Sonic Gen 2 सेंसर हो सकता है। इस सेंसर का इस्तेमाल Samsung के Galaxy S24 Ultra में भी किया गया है। अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के ऑप्टिकल सेंसर से तेज और अधिक सटीक होने का दावा किया जाता है। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज के किन मॉडल्स में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले दिया जाएगा। Google के Pixel 8 की जल्द देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है। पिछले वर्ष अक्टूबर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। आमतौर पर, कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन और वियतनाम में होती है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!