रक्षाबंधन की खरीदारी का फायदा उठाकर एक महिला ने आभूषण की दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने चुरा लिए। घटना अमित नर्सिंग होम के सामने स्थित श्री नाथ ज्वेलर्स में शुक्रवार को हुई।
दुकान संचालक मुकेश सोनी के अनुसार, रक्षाबंधन के चलते दुकान पर ग्राहकी अधिक थी। इसी दौरान एक महिला गहने देखने के बहाने आई और विभिन्न डिजाइन दिखाने के बहाने उनका ध्यान भटकाया। मौका पाकर उसने शोकेस का दराज खोलकर आभूषणों की डिब्बी गायब कर दी।
पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। चोरी का पता तब चला जब आभूषण गायब मिले। इसके बाद मुकेश सोनी और अन्य सराफा व्यापारी नलखेड़ा थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।