Agar Malwa News: इलाज के दौरान युवक की मौत।

Agar Malwa News: Fighting due to mutual rivalry injured youth died during treatment

इलाज के दौरान युवक की मौत।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में आपसी रंजिश में एक 25 साल की युवक की हत्या का मामला सामना आया है। आगर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह मामला आपसी रंजिश का है। जिसमें 25 साल के कृष्णपाल उर्फ केपी बना निवासी उमरिया के साथ मारपीट की गई थी।

युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवक आगर बड़ोद रोड़ चौराहे पर कृषि उपज मंडी के समीप कीटनाशक दवाई की दुकान का संचालक करता था।

आगर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!