Celebs To Attend Producer Birthday Party: सनी देओल की फिल्म गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी में सितारों की महफिल सजी थी. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की थी. एक बार फिर सितारे एक महफिल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में बहुत जल्द एक ऐसी ग्रैंड पार्टी होने वाली है जिसमें न सिर्फ बॉलीवुड के तीन खान बल्कि बिग बी के भी शामिल होने की खबर है.
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स प्रोड्यूसर और रियल इस्टेट डेवलपर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में शिरकत करेंगे. बता दें कि 21 दिसंबर को आनंद पंडित अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी अरेंज की जाएगी जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल होंगी.
ये सेलेब्स हो सकते हैं पार्टी में शामिल
प्रोड्यूसर आनंद पंडित के बर्थडे बैश में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ के शिरकत करने की भी खबर है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी अपनी मौजूदगी से पार्टी की शोभा बढ़ा सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद आनंद पंडित ने हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिए दी थी.
अमिताभ बच्चन ने कबूल किया न्यौता!
आनंद पंडित ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उनका न्यौता कबूल कर लिया है. बिग बी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए प्रोड्यूसर ने लिखा-‘मैं उनसे पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर मिला थात्रि शूल की विजय ने मुझे मेरे पागल सपनों पर भरोसा दिलाया. अब सालों से हमारी गहरी दोस्ती ऐसा महसूस कराती है जैसे जिंदगी ने एक पूर्ण चक्र पूरा कर लिया हैमेरी विनम्र सभा की शोभा बढ़ाने को कबूल करने के लिए शुक्रिया. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं अमिताभ बच्चन सर.’
I first met him on the silver screen. The ‘Vijay’ of Trishul made me believe in my crazy dreams.
Now our deep friendship over the years feels like life has come a full circle.
Thank you for accepting to grace my humble gathering. I am honoured @SrBachchan Sir. pic.twitter.com/a0H8mYOYwb
— Anand Pandit (@anandpandit63) December 13, 2023
बता दें कि आनंद पंडित ने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इनमें सरकार 3, टोटल धमाल, द बिग बुल, चेहरे, थैंक गॉड और कई फिल्में शामिल हैं.