Admission: सीएम राइज स्कूल में 16 मार्च से भरेंगे फॉर्म, केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर मिलेगा एडमिशन

Admission 2024-25 in CM Rise School Online Form: सीएम राइज स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जाने ऩए सत्र 2024-25 में एडमिशन के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं..

Admission 2024-25 in CM Rise School Online Form: अगर आप भी सीएम राइज स्कूलों में नए एजुकेशन सेशन 2024-25 एडमिशन के लिए वेट कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम राइजिंग स्कूल में नए एजुकेशन सेशन 2024-25 के लिए एडमिशन के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन फॉर्म रिलीज हो जाएंगे। 16 मार्च से पेरेंट्स सीएम राइजिंग स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं सीएम राइजिंग स्कूल में आप कैसे करवा सकते हैं अपने बच्चे का एडमिशन, फीस से लेकर सीट और लॉटरी सिस्टम के बारे में जाने वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…

कक्षा 1 से  कक्षा 5 के बच्चों के लिए करना होगा आवेदन…

बता दें कि 16 मार्च से सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दिन से आप ऑफलाइन फॉर्म भरकर एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकेंगे। बताते चलें कि फिलहाल ये एडमिशन प्रक्रिया कक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई है।

लॉटरी सिस्टम से दिया जाएगा प्रवेश

– सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर ही सीएम राइज स्कूलों में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाती है।

– बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सीएम राइज स्कूलों के लिए प्रवेश नीति जारी की गई है। इस प्रवेश नीति के मुताबिक जिला स्तरीय सीएम राईज स्कूल में पहले से ही बच्चे पढ़ रहे हैं।

– इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल में शिक्षक या अन्य स्टाफ के बच्चों को भी एडमिशन में प्राथमिकता का नियम है।

– इन बच्चों के बाद खाली रह गई सीटों पर ही अन्य बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

लॉटरी सिस्टम से एडमिशन

सत्र 2022-23 में प्रवेश से कई बच्चे वंचित रह गए थे। इसीलिए 2023-24 के सत्र में एडमिशन के लिए सीट की संख्या बढ़ाई गई थी। कक्षा 1 में हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 30-30 बच्चों को प्रवेश दिया गया था। आवेदन अधिक आने पर एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम से एडमिशन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस बार एक बार फिर सीट बढ़ाई जा सकती हैं।

एडमिशन को लेकर परिजन भी उत्साहित

सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरेंट्स का रुझान बढ़ा है। पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन सीएम राइज स्कूलों में करवाना चाहते हैं। अब लोगों को 16 मार्च का इंतजार है ताकि वे अपने बच्चे का एडमिशन सीएम राइज स्कूल में करवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन भर सकें।

23 मार्च तक ऑफलाइन कर सकेंगे

– आवेदन 15 मार्च को सीएम राइज स्कूलों में कितनी सीट पर एडमिशन होगा, इसके बारे में पता चल जाएगा। वहीं 16 मार्च से कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे।

– फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 मार्च है। 23 मार्च को दोपहर 2 बजे तक ही फॉर्म भरे जा सकेंगे।

– 28 मार्च 2024 तक प्रवेश सूची जारी की जाएगी।

– फॉर्म भरवाने और अभिलेख प्राप्त करने के साथ ही शुल्क यदि लागू हो तो उसे प्राप्त करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2024 तक है।

– नए सत्र 2024-25 में पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

माखन नगर सीएम राइज स्कूल में सीटों की स्थिति

ये भी जानें

– सीएम राइज स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया की गाइड लाइन में निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा में बैठक की व्यवस्था से अधिक स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

– प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है।

– स्कूल प्राचार्य को अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा।

– बैठने की क्षमता से अधिक बच्चों को एडमिशन न दिया जाए।

– इन सभी दिशा निर्देशों के आधार पर ही सभी सीएम राईज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!