प्रशासन ने शादी से कुछ घंटे पहले आवेदन रद्द कर दिए

The administration canceled the applications a few hours before the marriage

प्रशासन ने निरस्त किये आवेदन

रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के करीब 150 आवेदन को प्रशासन ने विवाह के चंद घंटे पहले निरस्त कर दिया। जिसके बाद वर-वधू और परिजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी।

बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को इछावर नगर के मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विवाह के लिए 603 वर-वधू ने आवेदन जमा कराए थे। उन आवेदनों को निरीक्षण के बाद प्रशासन ने शनिवार को करीब 150 आवेदन निरस्त कर दिया है।

इसका कारण आवेदन अपूर्ण होना और कागजों में खामियां होना बताया गया है। जिसके बाद वर-वधू और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आवेदन निरस्त होने की सूचना मिलते ही वर-वधू और उनके परिजन जनपद कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मामले की खबर लगते ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम जमील खान से निरस्त आवेदनों की सूची मुहैया कराने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन गरीब जोड़ों का विवाह कांग्रेस पार्टी अपने खर्च पर कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!