Adhik Maas Sawan Somwar 2023: सावन भोलेनाथ का प्रिय महीना है. इस साल सावन में अधिक मास लगा है, जिस कारण सावन की अवधि दो महीने हो गई है. सावन की शुरुआत 04 जुलाई 2023 से हो चुकी है, जिसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.
सावन के पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. लेकिन सावन में सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इसे सावन सोमवारी व्रत कहते हैं. क्योंकि इस दिन शिवभक्त पूजा-अराधना करते हैं और व्रत रखते हैं. आमतौर पर हर साल सावन में 4-5 सावन सोमवारी के व्रत रखे जाते हैं. लेकिन अधिक मास लगने के कारण इस साल सावन में कुल 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.
क्यों खास है अधिक मास का पहला सोमवार
सावन महीने का पहला सोमावर 10 जुलाई को था, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को था और अब सावन महीने का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. खास बात यह है कि यह सावन महीने का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत होगा. इसके बाद अधिकमास में अन्य दो और सोमवार भी पड़ेंगे.
ज्योतिष के अनुसार, अधिक मास के पहले सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन कई अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है, जिसमें शिवजी की पूजा करना और रुद्राभिषेक करना शुभ रहेगा. अधिक मास के पहले सोमवार पर 24 जुलाई को रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है.
अधिक मास के पहले सोमवार पर 3 शुभ योग
24 जुलाई को सावन के तीसरे और अधिक मास के पहले सोमवार पर रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग का अद्भुत योग बन रहा है. शिव योग को शिवजी की पूजा और रुद्राभिषेक के बहुत शुभ माना जाता है. रवि योग में अशुभ स्थिति भी शुभता में बदल जाती है और सिद्ध योग को भी शुभ माना जाता है. इस योग में किए पूजा का फल प्राप्त होता है.
-
- शिव योग: 23 जुलाई दोपहर 02:17 से शुरू होकर 24 जुलाई दोपहर 02:52 पर समाप्त होगा.
-
- रवि योग: 24 जुलाई सुबह 05:38 से रात 10:12 तक
अधिकमास के पहले सोमवार रुद्राभिषेक का मुहूर्त
24 जुलाई को अधिकमास के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास सुबह से ही है. इस दिन शिववास नंदी पर है. आप इस दिन दोपहर 01:42 तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं. इसके बाद शिववास भोजन में है, जिसमें रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.