मंदसौर मंडी का मुनीम 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Mandsaur Accountant of Mandsaur Mandi arrested while taking bribe of Rs 20 thousand

आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर कृषि उपज मंडी के लेखापाल को ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल द्वारा कांट्रेक्टर को मासिक देयक न देते हुए कांट्रेक्टर से राशि जारी करने की एवज में 78 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत कांट्रेक्टर ने एसपी ईओडब्ल्यू से की थी। उसी को लेकर बुधवार को ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की और आरोपी लेखापाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडी में पदस्थ प्रमुख लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता रवि राठौर ने बताया कि उसकी पारसलाल राठौर प्रोपाइटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी की साफ-सफाई का ठेका जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत किया गया था। लेखापाल ने टेंडर की एवज में कांट्रेक्टर को मासिक देयक का भुगतान न करते हुए राशि जारी करने की एवज में आवेदक रवि राठौर से लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ द्वारा 78 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

इसकी शिकायत रवि राठौर ने उज्जैन ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी को की। इस पर एसपी दिलीप सोनी ने डीएसपी अजय कैथवास तथा अमित बट्टी के नेतृत्व में टीम गठित कर मंदसौर के लिए रवाना किया। जहां रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपी लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!