ग्राम आँचलखेड़ा के समस्त ग्रामीणों ने सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

माखन नगर। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत आँचलखेड़ा में ताव पुल पर स्थित खसरा नंबर 86/1, 86/ शासकीय भूमि पर मनरेगा योजना अंतर्गत गौशाला स्वीकृत हुई थी, लेकिन भूमि पर अतिक्रमण होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप गौवंश सड़कों पर बैठता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं और किसानो की फसलें भी नष्ट हो रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है एवं वहाँ मजार का निर्माण कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर ग्राम पंचायत आँचलखेड़ा की सरपंच श्रीमती आशा घुरेले, जनपद सदस्य श्रीमती राजकुमारी ओमप्रकाश यादव, ग्राम पंचायत सुआखेड़ी सरपंच अनिल कहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा वर्ग कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाए जाने की माँग की है।
